नीमच। सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी श्री नवकार सेवा संस्थान नीमच ने आने वाले समय में जल संकट की भयावह स्थिति को देखते हुए जल बचाने हेतु बच्चों में जागरूकता लाने के उद्धेश्य से ग्राम दुदरसी के माध्यमिक और प्राथमिक दोनों विद्यालयों के बच्चों में जल संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम, द्वितीया, तृतीय को पुरस्कार व भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये। साथ ही दोनों विद्यालयों के सभी बच्चों को फल व बिस्किट भी वितरित किये।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के संमुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना तथा नवकार मंत्र से हुआ। नवकार मंत्र की स्तुति ग्रुप की शिमला फ़ांफरिया द्वारा की गई। कार्यक्रम में ग्रुप की अध्यक्ष सुनीता मेहता, सचिव चंदा मेहता, कोषाध्यक्ष माया वीरवाला, मंजु मेहता व मधु राठौड़ ने बच्चों को छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर पानी कैसे बचाना चाहिए के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में नीमच शाखा संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा ने सभी बच्चों को माँ सरस्वती की साक्षी में यथासंभव पानी बचाने व दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में संस्था की प्रीति छिन्गावत,सरिता मुणेत, हेमा बंबोरिया, हेमलता मेहता, मंजू मेहता, मंजू सहलोत, आशा मेहता, शिल्पा पोखरना, प्रियंका मोगरा, ज्योति मोगरा, मीना दक उपस्थित थी।