सिंगोली।28 मार्च सोमवार को एक श्याम खाटू श्यामजी के नाम के तहत भव्य भजन संध्या का आयोजन कर खाटू श्याम मित्र मण्डल द्वारा फाग उत्सव मनाया गया जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ा।भजन संध्या में भजन गायिका गोरी गोयल इंदौर,सुरभि चतुर्वेदी जयपुर एवं भगवत सुथार कोशीवाडा राजस्थान द्वारा बाबा श्याम के भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई जिस पर श्रोता जमकर थिरके।सोमवार को आयोजित भजन संध्या देर रात तक चली जिसमें पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा की गई वहीं इस अवसर पर सुतार समाज द्वारा सिंगोली नगर प्रथम आगमन पर प्रसिद्ध गायक भगवत सुथार का साफा बांधते हुए शाल,श्रीफल भेंटकर पुष्प माला से स्वागत किया गया।आयोजन में नगर परिषद,राजस्व विभाग,पुलिस विभाग द्वारा व्यवस्थाओं के लिए सकारात्मक सहयोग प्रदान किया।बाबा खाटू श्याम जी को भोग भी लगाया जिसके पश्चात महाआरती सम्पन्न कर प्रसाद वितरित किया गया।आयोजन सफलता के लिए श्याम मित्र मण्डल द्वारा आभार प्रकट किया गया।