नीमच।शहर के महुरोड बसस्टेण्ड पंचमुखी बालाजी मन्दिर के सामने स्थित बड़ी पुलिया पर बड़ीमात्र में दुकान दर अपनी दुकानों का वेस्ट ओर कचरा डालते है बुधवार को इसी कचरे में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई परन्तु जब कचरे की आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया तो बसस्टेण्ड पुलिया केपास लगिघुमटी संचालको ने इस कि सूचना तत्काल कंट्रोल रूप दी जिसपर कंट्रोल रूम से नपा के फायर फाइटर को मौके पर रवाना किया गया और फायर फाइटर के करचरियो ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया।हाल की समय रहते दुकान दारो ने आग की सूचना कंट्रोल रूम पर कर दी थी जिससे आग ज्यादा नही फैली अन्यथा बसस्टेण्ड पुलिया के लगी गुमटियों तक भी आग के फैलने का अंदेशा था और बड़ी घटना हो सकती थी।