कुकडेश्वर--नगर में व्यापारी संघ व नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में मुखर्जी चौक से भव्य ढोल धमाकों और आर्केस्ट्रा के साथ रंगारंग गेर निकली जिसमें नगर के सभी समाज के युवाओं की टोली वरिष्ठ जन व नगर के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक जन, पत्रकार आदि रंगारंग गेर में साथ थे। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर में परंपरागत रूप से सभी समाज द्वारा सामूहिक रूप से आपसी भाईचारे के साथ रंग तेरस पर रंगों की होली खेली जाती है। जहां सभी वर्ग के लोग सामूहिक रूप से गेर के साथ निकलते व लोगों को रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हैं। इसी प्रकार नगर के कई समाज सामाजिक होली धूमधाम पूर्वक खेलते जिसमें सबसे पहले बड़े बुजुर्गों के रंग गुलाल लगाकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं। और जमकर परिवार के साथ नगर में होली खेलते,नगर में निकली गैर में नायब तहसीलदार मुकेश निगम के प्रतिनिधि एवं थाना प्रभारी संदीप तोमर के साथ पुलिस टीम पूरे नगर में गेर के साथ रही एवं नगर के मुख्य चौराहे पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही वहीं दूसरी ओर शांति समिति के सदस्य व्यापारी संघ के सदस्य नगर परिषद के सदस्य के साथ आपसी भाईचारे के साथ होली का त्यौहार मनाया एवं एक दूसरे को रंग तेरस पर आपसी भाईचारे से रंगों का त्योहार मना कर बधाई दी।