logo

ग्राम दुदरसी विद्यालयों के नवीनीकरण में श्री नवकार सेवा संस्थान ने की सहभागिता 

नीमच।सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी श्री नवकार सेवा संस्थान नीमच ने ग्राम पंचायत दुदरसी के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण महिलाओं के लिए निःशुल्क ब्लड टेस्ट केम्प आयोजित करवाते हुए  प्राथमिक और माध्यमिक दोनों शासकीय विद्यालयों को दो वर्ष के लिए गोद ले लिया था। जिसमें संस्था द्वारा समय समय पर बच्चों की पढ़ाई में लगने वाली सामग्री जैसे.. व्हाइट बोर्ड, ग्रीन बोर्ड्स, कॉपी, पेन,आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाकर विश्व जल दिवस के उपलक्ष में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई तथा 15 अगस्त और 26 जनवरी पर बालकों को प्रोत्साहन हेतु आवश्यक कदम उठाए जाते रहे।इसी श्रृंखला में संस्था ने दोनों शासकीय विद्यालयों के खंडहर हो चुके भवनों में कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया और 60 हजार रु. का सहयोग कर भवनो में प्लास्टर, पूट्टी रंगरोगन,चित्रकला व आकर्षक साजसज्जा करवाकर उन्हें नवश्रृंगारित करवाने में विद्यालय परिवार के साथ सहभागिता करते हुए सेवा और समर्पण की भावना की मिसाल कायम की।  संस्था के इस उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के गरीमामय माहौल में विद्यालय परिवार ने संस्था के पदाधिकारियों व सभी सदस्यों को सम्मानित करते हुए उन्हे अभिनंदन पत्र भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के संमुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर तथा सरस्वती वंदना व नवकार मंत्र स्तुति से किया गया।अध्यक्ष सुनीता मेहता ने बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। अंत में नीमच शाखा संस्थापक अध्यक्ष कल्पना मोगरा ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गए सेवा के इस अवसर के और आपसे मिले आत्मीय सम्मान के हम सदैव ऋणी रहेंगे।कार्यक्रम में संस्था की प्रीति छिन्गावत,सरिता मुणेत, हेमा बंबोरिया, हेमलता मेहता, मंजू मेहता, मंजू सहलोत, आशा मेहता, शिल्पा पोखरना, प्रियंका मोगरा, ज्योति मोगरा, मीना दक,मधु राठौड़,मंजु मेहता, कोषाध्यक्ष माया वीरवाल, सचिव चन्दा मेहता, अध्यक्ष सुनीता मेहता उपस्थित थी।

Top