नीमच। स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय, नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान मे ग्राम कानाखेड़ा में आयोजित सात दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के पांचवे दिन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजेंद्र सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में शिविरार्थियों ने बावजी मंदिर परिसर में गाजरघास, पॉलिथीन, कचरा हटाकर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके पश्चात दोपहर बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में रेड क्रॉस ब्लड बैंक प्रभारी सत्येंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित हुए। इस अवसर पर राठौड़ ने शिविरार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया तथा रक्त से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। राठौड़ ने शिविरार्थियों को थैलेसीमिया बीमारी के बारे में पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया तथा सभी शिविरार्थियों को थैलेसीमिया से संबंधित जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजेंद्र सिंह सोलंकी ने अतिथि का स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत किया। स्वयंसेविका संजना नागदा व पायल चौहान ने मंच संचालन किया तथा स्वयंसेवक अंशुमन नागदा व यश काथा ने अतिथियों का कुमकुम तिलक और बैच लगाकर स्वागत किया। बौद्धिक सत्र के पश्चात शिविरार्थियों ने नशा मुक्ति जागरूकता विषय में ग्राम कानाखेड़ा में रैली निकालकर ग्रामवासियों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया।शिविर में संध्या काल में प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता अभियान आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पीजी कॉलेज नीमच के रासेयो परामर्शदाता डॉ. जे सी आर्य सहायक कार्यक्रम अधिकारी, प्रो. भुनेश अंबवानी, प्रो. आस्था सैनी, प्रो. वंदना राठौर, पूर्व स्वयंसेवक अनिल नागदा, जितेश धाकड़ , शिविरनायक ललित आर्य, शिविरनायिका साक्षी नागर व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।