नीमच। मालवा की वैष्णो देवी कहलाने वाली मां भादवा माता मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। घरों से लेकर मदिरों में माता का दरबार सजाने के लिए अंतिम रूप दिया जा चुका है। दो अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रही हैं। इस बार कोविड के नियमों को लेकर बंदिशें कम हो गई हैं, जिसको लेकर मां के भक्तों में खासा उत्साह है। ज्ञात हो कि बीते 2 वर्षो से चैत्र नवरात्र में कोविड के चलते मंदिरों में श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे थे। लेकिन इस बार ऐसी कोई बंदिश नहीं है। जिसके चलते नवरात्र महापर्व को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा चुका है। दुर्गा पूजा के लिए मूर्ति निर्माण और देवी मंदिर में साफ सफाई व घरों में कलश स्थापना के लिए श्रद्धालुओं द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।बाजारों में पूजन सामग्री से लेकर माता के श्रंगार के लिए वस्त्र चूनर, धूप दीप नारियल, कलावा, ध्वजा आदि पहले से ही लेकर रखी जा रही है।नवरात्रि में मालवा की वैष्णो देवी माँ भादवा माता के दरबार मे भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिसको लेकर जिला प्रसाशन ओर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गया है। देव स्थानों की साफ-सफाई सहित स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने भादवा माता मंदिर परिसर में दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर गर्भ ग्रह तक श्रद्धालुओं के आने जाने की पर्याप्त व्यवस्था और छाव की व्यवस्था भी की है वहीं मेले को लेकर भी दुकानों का अलॉटमेंट किया गया है।ज्ञात हो कि भादवा माता मंदिर में श्रद्धालुओ के साथ साथ लकवा पीड़ित मरीज भी पहुच ते है जिनके लिए भी प्रसाशन ने अलग व्यवस्था की है।