नीमच। राष्ट्रीय हरित कोर स्वच्छता कार्य योजना एकल उपयोग प्लास्टिक निषेध अभियान जल एवं वायु प्रदूषण पर जागरूकता के उद्देश्य को लेकर पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्को और जाजू कन्या महाविद्यालय एनएसएस की छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार श्याम शहर के सब्जी मंडी परिसर में लगभग 100 कपड़े की थैलियां ऐसे लोगों को वितरित की जो पॉलिथीन में सब्जी ले जा रहे थे साथ ही उन्हें समझाइश दी गई कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग ना करें और ना ही करने दे, जब भी बाजार निकले तो कपड़े की थैली हमेशा साथ रखें। डॉक्टर रिचा जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देखने में आया है की शहर में पॉलीथिन का उपयोग निरंतर चल रहा है और कपड़े की थैलियों का उपयोग नहीं खरीदने वालों की तरफ से हो रहा है और ना ही बेचने वालों की तरफ से इसको देखते हुए जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन एप्को और जाजू कन्या महाविद्यालय एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा सब्जी मंडी में कपड़े की थैलियां बाटी गई है साथ ही यह समझाइश दी गई है कि पॉलीथिन का उपयोग ना ही स्वयं करें और ना ही दूसरों को करने दे।