नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वाधान में 1072 वा चेटीचंड महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसको लेकर शनिवार को प्रातः 8:30 स्थानीय भागेश्वर मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह वाहन रैली ढोल ढमाको और डीजे के साथ भगेश्वर मंदिर से प्रारम हुई जो राजा टोडरमल चौराहा होते हुए अंबेडकर मार्ग मेस्सी फर्गुसन चौराहा फवारा चौक कमल चौक विजय टॉकीज चौराहा चौकन्ना बालाजी स्टेशन मार्ग बघाना से किलेश्वर मार्ग होते हुए पुनः भागेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई। रैली में समाज के महिला पुरुष सफेद पोशाख ओर हाथों में झंडे लिए झूलेलाल के जय घोष लगा रहे थे। वही रैली का विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया एवं अध्यक्ष को माला पहनाकर चैट्रीचंड महोत्सव की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी प्रकार बघाना के होली चौक पर भी पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा निकाली गई वाहन रैली का स्वागत पूज्य गुरु नानक देव गुरुद्वारा सिंधी पंचायत द्वारा किया गया। इसी के साथ शनिवार शाम 7:00 बजे भागेश्वर महादेव मंदिर पर सिंधु विकास मंच द्वारा भव्य मनोरंजक मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।