नीमच। शनिवार को गुजर समाज के सदस्यों द्वारा स्थानीय गांधी वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया जिसमें समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय रिटायर्ड कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुर्जर समाज के सदस्य उमराव सिंह गुर्जर एवं देवा गुर्जर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि गुर्जर समाज के वरिष्ठ स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला आज हमारे बीच में नहीं है आज समाज जनों द्वारा गांधी वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया था जिसमें उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने को लेकर विचार विमर्श हुआ और समाज में जो कुरीतियां फैली है उसे दूर कर समाज को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई साथ ही स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को समाज जनों द्वारा श्रद्धांजलि सभा रख भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है इस दौरान समाज के कई पदाधिकारी एवं युवा नौजवान मौजूद रहे।