नीमच। मालवांचल के चमत्कारी आरोग्य तीर्थ स्थल भादवा माता के दरबार में चैत्र नवरात्रि पर्व की घट स्थापना आज शनिवार को सुबह शुभ मुहूर्त में विधि विधान के साथ की गई साथ ही मां भादवा माता के मंदिर पर विधायक दिलीप सिह परिहार कलेक्टर मयंक अग्रवाल,सहित अन्य पंडितो व अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजा चढ़ाई गई, घट स्थापना के समय मंदिर के सभी पुजारी एवं प्रशासन के अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ज्ञात हो कि चेत्र नवरात्रि मेले का आयोजन 2 अप्रैल शनिवार से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल तक चलेगा इसी प्रकार यहां चैत्र नवरात्रि मेले का विशेष आकर्षण महा अष्टमी का हवन होगा जो 9 अप्रैल शनिवार को आयोजित किया जाएगा चैत्र शुक्ल पक्ष की तिथि 1 शनिवार से चैत्र शुक्ल पक्ष की महाष्टमी शनिवार 9 अप्रैल तक मां भादवा माता के पावन स्थल के यज्ञ मंडप में विशेष विद्वान ब्राह्मण पंडितों के द्वारा मां दुर्गा सप्तशती के पूजा पाठ प्रारंभ किए जाएंगे। शनिवार को आचार्य चतुर्भुज शास्त्री के तत्वाधान में पंडित पुरुषोत्तम शर्मा पंडित घनश्याम शास्त्री आदि विद्वान ब्राह्मण ने मंत्र उच्चारण के साथ घट स्थापना कराई।