logo

सरस्वती शिशु मंदिर के छोटे भैया बहनों ने नववर्ष मनाया 

सिंगोली।स्थानीय नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर के छोटे- छोटे भैया-बहिनों ने चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष के अवसर को बड़े ही धूमधाम से मनाया।विक्रम संवत 2079 नव वर्ष के इस पावन अवसर नन्हे  भैया बहिनों ने  प्रातः जल्दी उठकर  सूर्य देवता को अर्ध्य चढ़ाया जिसके बाद अपने माता पिता व घर के बड़ो को प्रणाम किया तथा अपने घर के आसपास रहने वाले सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और मिश्री एवं नीम के पत्तो का प्रसाद वितरण करके बड़े बुजुर्गों को तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।इस प्रकार से उन्होंने हिंदू नव वर्ष को बड़े धूमधाम से मनाया।उक्त जानकारी विद्यालय के आचार्य रितेश कछाला ने प्रदान की।

Top