नीमच । शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति डी एस चोरड़िया के बड़े भ्राता व अशोक चौरड़िया के पूज्य पिताजी श्री दिलीप सिंह जी चोरड़िया (जयपुर) का आज 94 वर्ष की उम्र में जयपुर में निधन हो गया वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे व चिकित्सकों की निगरानी में थे। श्री चोरड़िया नीमच के प्रसिद्ध उद्योगपति डीएस चोरड़िया के बड़े भ्राता थे वह पेशे से इंजीनियर थे वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं उनके 3 पुत्र वह तीन पुत्रियां है साथ ही वह अपने चार भाइयों में बड़े थे। वे धर्म परायण थे व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे उनकी शव यात्रा आज दिनांक 27-10 -2021 को दोप. 12:00 बजे उनके निज निवास जयपुर से निकलेगी उनका उठावना दिनांक 28- 10 -2021 को शाम 4:00 बजे गुलाब उद्यान बनी पार्क जयपुर पर रखा गया है ।