कुकडेश्वर-- नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर सार्वजनिक रूप से चेत्र सुदी एकम विक्रम संवत स्थापना नव वर्ष की शुभ वेला में आस्था और श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने महामाया के यहां पर नौ दिवसीय धर्म आराधना के साथ ही घटस्थापना कर अखंड ज्योत प्रज्वलित की भवानी माता मंदिर वार्ड क्रमांक 2 स्थित पर प्रातः माता रानी का चोला मंदिर शुद्धिकरण के साथ ही अभिजीत मुहूर्त में पंडित बाबूलाल पाण्डे मालाखेड़ा द्वारा विधि-विधान पूर्वक घटस्थापना के साथ ही दुर्गा सप्तशती के पाठ आरंभ किए उक्त अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण गंगवाल सेन, पत्रकार मनोज खाबिया, विनोद पोरवाल, राहुल भानपिया, दिनेश भानपिया, सुरेंद्र भावसार, धनराज लुनिया,कारुलाल भानपिया, रिद्धि वर्धन, पुजारी ईलुनाथ योगी, योगेश नाथ योगी आदि भक्तों द्वारा विधि विधान पूर्वक घट स्थापना करवाई नवरात्रि के नौ दिनों तक नित्य प्रातः संध्या आरती होगी। इसी के साथ धार्मिक आयोजनों के साथ भक्तों द्वारा त्याग तपस्या का दौर शुरू हो जायेगा। इसी प्रकार आमन रोड स्थित जूना शैषा अवतार मंदिर पर श्री महा विष्णु नारायण यज्ञ के निमित्त नवरात्र अनुष्ठान प्रतिवर्ष अनुसार प्रारंभ हुआ पुजारी मथुरालाल बिलोदीया के सानिध्य में जूना शैषा अवतार महायज्ञ समिति के द्वारा नित्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। तमोली समाज की आराध्य देवी नैना देवी नई माता मंदिर पर पंडित महेश दुबे द्वारा विधि-विधान पूर्वक मां नैना देवी के यहां घट स्थापना कर भक्त देवकरण वश्नारिया,खुब चंद भानपिया,सतु पिपलीवाल,रमेश मोदी आदि द्वारा नवरात्रि प्रारंभ की समीपस्थ टामोटी रोड खोवाली नारसिंग माता मंदिर पर भी मंदिर समिति के द्वारा पंडित मुन्ना लाल जोशी ने विधि-विधान पूर्वक घटस्थापना करवाई ।समीपस्थ आमन पठार गौरा जी, समीपस्थ देवरिया कालका माता मंदिर, नया शैषा अवतार मंदिर कुकड़ेश्वर पड़दा दरवाजा स्थित घटस्थापना की गई। पानी टंकी के समीप भैसासुरी माता मंदिर,कालभैरव मंदिर व समीपस्थ गांव हामाखेड़ी कालेश्वर दरबार के यहां पर पंडा जी रामप्रसाद धनगर द्वारा घट स्थापना के साथ धर्म आराधना प्रांरभ की, इसी के साथ नगर के देवी मंदिर भैरव मंदिर देवरों पर नै दिवसीय नवरात्रि की धूम प्रारंभ हो गई। तो नगर में नव वर्ष की शुभ बेला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने संघ स्थान पर शाखा लगाकर पूजा कर पूरे नगर में कुमकुम का तिलक लगाकर नीम मिक्षी का प्रसाद देकर, हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।