नयागाँव शनिवार को प्राचीन ढाबामाताजी मंदिर नयागांव पर चैत्र नवरात्र पर दोपहर 12-15बजे घट स्थापना पंडित घनश्याम शास्त्री द्धारा क्षैत्रीय विधायक व प्रदेश के केबीनेट मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने घट स्थापना करवाई गई इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार महेन्द्र भटनागर नीमच नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष पप्पू जैन विनय मालू ,मांगीलाल जाट, जशवंत जाट, अनिल नाहटा जावेद मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू,जावद के पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष श्याम काबरा,संजय बैगानी विरेन्द्र जायसवाल प्रवीण पाटीदार,निलेश पाटीदार,सुनिल दानगढ़ मोहनसिंह राणावत विरेन्द्र सोनी,कमल राठोड़ एवं मथुरालाल धाकड़, जगदीशचंद्र धाकड़,डाड़मचंद जाट गोपाल शर्मा,सुमन जैन जयसिंह जड़ेजा पूर्व सरपंच मदनलाल गायरी मदनलाल मंदारिया, सुरेशचंद्र धाकड़,घनश्याम पुरोहित, कवरलाल गायरी शक्तिसिंह राठौड़ अभय डूंगरवाल सुनिल जैन हरिश धाकड़ तुलसीराम खारोल अथिति सहित कई श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हुई इस अवसर पर श्री सखलेचा ने मंदिर समिति द्वारा परिपत्र दिया जिस पर तीन कार्यो की घोषणा की और उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी मंदिर समिति सदस्यों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं इस अवसर पर पधारने पर सभी का आभार मदनलाल गायरी ने आभार व्यक्त