logo

चैट्रीचन्ड्र महोत्सव के तहत निकली भव्य शोभा यात्रा,रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले भगवान झूलेलाल

नीमच।पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में सिंधी समाज के आराध्य वरुणदेव भगवान श्री झूलेलालजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। समाज के सभी संगठन व संस्थाएं सामूहिक होकर 13 दिवसीय चैट्रीचन्ड्र महोत्सव मना रहीं हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला में चैट्रीचन्ड्र महोत्सव के तहत रविवार को मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुवे जिसमे प्रातः 06.30 बजे श्री झूलेलालजी का अभिषेक किया गया। प्रातः 08 बजे श्री झूलेलाल बहराणा समिति एवं श्रीझूलेलाल बालक मंडली द्वारा लालसाई की ज्योत जागरण कर भजन कीर्तन किये गए,जिसके बाद भाग्येश्वर मंदिर से बैंड-बाजों डीजे और ढोल ढमाकों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें भगवान श्री झुलेलालजी ने रथ में सवार होकर नगर भ्रमण किया,चल समारोह भागेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होकर सिंधी कालोनी होते हुवे हेमुकालानी चोक से कमल चोक होता हुवा 40 नंबर चौराहा जेन मंदिर मिडिल स्कूल से पुनः भागेश्वर मंदिर पर समाप्त हुवा,चल समारोह में समाज के महिला पुरुष युवक युवतियां ओर बच्चे भी शामिल थे।चल समारोह के बाद दोपहर श्री अखंड पाठ का समापन व भोग साहिब हुवा,वही दोपहर 02 बजे भव्य लंगर प्रसादी एवं 03 बजे ठंडाई का वितरण किया गया।कार्यक्रम की इसी कड़ी में सांयकाल 07 बजे भाग्येश्वर महादेव मंदिर पर निःशुल्क खाने-पीने की स्टोल के साथ सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

 

Top