logo

कुए पर पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से युवक की पानी मे डूबने से मौत 

नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले कालबेलिया समेल मोरवन में बीती रात कुए पर पानी भरने के दौरान 35 वर्षीय युवक का पैर फिसल गया जिससे वह कुएं में जा गिरा घटना में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। नीमच जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण पिता ओमकार लाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी कालबेलिया समेल मोरवन बीती रात अपने कुए पर पाड़त के लिए गया था जहा पड़ोसी देवी लाल जाट के कुवे से पानी भरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुवे में जा गिरा,घटना के बाद पर परिजन जब कुए पर पहुंचे तो उन्होंने लक्ष्मण के जूते कुएं में तैरते हुए देखें जिस पर कुएं में लगी डालकर लक्ष्मण की तलाश की गई और लक्ष्मण के शव को कुएं से बाहर निकाला गया सूचना पर सरवानिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया गया वहीं पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।

 

Top