logo

हिन्दू नववर्ष पर सिंगोली में निकली वाहन रैली


सिंगोली।हिन्दू नववर्ष व गुड़ीपड़वा के उपलक्ष में नगर सिंगोली में नगर के युवावों द्वारा 02 अप्रेल शनिवार की शाम को भव्य भगवामय वाहन रैली का आयोजन किया गया।वाहन रैली की शुरूआत नगर सिंगोली के प्रसद्धि प्राचीन मंदिर तलाईवाले बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी युवावों के भगवा तिलक व दुप्पटे पहन भगवा पताका अपने अपने वाहन पर लगाकर जय जय श्रीराम,वन्दे मातरम के गगनभेदी नारों के साथ नगर के प्रमुख मार्ग पुरानी सब्जी मंडी से होते हुए नए बसस्टेण्ड से होकर नई आबादी बापूबाजार,आजाद चौपाटी आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए तलाईवाले बालाजी महाराज पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठकर पँचमेवे का प्रसाद नीम,तुलसी ग्रहण कर कार्यकम का समापन किया गया।वाहन रैली में सम्मिलित सभी युवाओं का भाजपा के युवा नेता बाबू गुर्जर,सोनू सेन एवं दिनेश जोशी ने आभार प्रकट किया।

Top