नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच की इको क्लब की छात्राओं ने सब्जी मण्डी नीमच में कपड़े की थैलियां बांट कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को रोकने का संदेश दिया। साथ ही प्लास्टिक से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों और जमीन एव जल में होने वाले प्रदूषण के बारे में आम नागरिकों को समझा कर कपड़े की थैलियां उपयोग में लेने की समझाइश दी। छात्राओं ने बताया कि प्लास्टिक में खाने की गरम वस्तुएं जैसे चाय, सब्जियां आदि का उपयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए घर से कपड़े की थैलियां लाकर सब्जी, सामग्री ले जाने से हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रदूषण से जल, धरती को बचा सकते है। इस आयोजन में श्रद्धा सोलंकी, ऋतु पूनर श्रुति, ईशा आदि ने सक्रिय सहभागिता की। साथ ही एन एस एस उत्कृष्ट शाला के स्वयंसेवको का सक्रिय सहयोग रहा। पूर्व स्वयंसेवक अनिल नागदा ने इस अवसर पर सब्जी लेने वालों को कपड़े की थैली वितरित कर इसे वापरने का आग्रह किया। प्राचार्य डॉ मीना हरित ने इको क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए सभी स्टाफ और विद्यार्थियों को कपड़े की थैलिया अपनाने को कहा। इस अवसर पर डाइट कॉलेज के छात्र रासेयो की छात्राएं, कार्यक्रम अधिकारी रिचा जायसवाल इको क्लब प्रभारी डॉ साधना सेवक, अनिल नागदा सहित छात्र,छात्राएं उपस्थित थी। वही सप्ताह में आयोजित स्लोगन, पोस्टर, निबंध और दीवार पेंटिंग के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया भी किया गया।