logo

अग्रज्योति महिला संस्थान द्वारा सजाई गई माता की चुनर और ध्वजाएं,बुधवार को निकली जाएगी चुनर यात्रा

नीमच। अग्रज्योति महिला संस्थान द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत मंगलवार को ब्रह्माकुमारी आश्रम के पीछे स्थित गो धाम बालाजी मंदिर पर माताजी की चुनरी व ध्वजा सजाओ प्रतियोगिता और गरबे के साथ की गई।संस्था की सदस्य ममता गोयल ने जानकारी देते हुवे बताया कि अग्र ज्योति  महिला संस्थान द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत आज माता की चुनरी और ध्वजा सजाई जा रही है साथ ही माता का आकर्षक श्रंगार भी किया जा रहा है इसके पश्चात बुधवार को प्रातः अग्रवाल पंचायत बारादरी से बैंड बाजा और ढोल ढमाकों के साथ माताजी की चुनरी यात्रा निकाली जाएगी इस यात्रा में टोकरी में महामाया भादवा माता विराजित रहेगी जिनके पीछे महिलाएं चुनर लेकर चलेगी यह चुनर यात्रा बारादरी से प्रारंभ होकर नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग होते हुए बावड़ी वाले बालाजी मंदिर पहुंचेगी जहां महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा, तीन दिवसीय कार्यक्रम की श्रंखला में 7 तारीख गुरुवार को सुबह 4:00 बजे बारादरी से अग्र ज्योति महिला संस्थान की सदस्य भादवा माता के लिए पैदल प्रस्थान करेगी जहां माता को 21 मीटर की चुनर एवं 51 ध्वजा अर्पित कर महिलाएं माता के दरबार में आस्था के शीश नवाएगी। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
 

Top