नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बरडिया के समीप मनासा मंदसौर मार्ग पर बीती रात एक अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी घटना में बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया जिन्हें पहले मनासा शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहा प्रथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में एक को नीमच रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में पीएम कराने आए मृतक के परिजन पवन बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर पिता विष्णु बैरागी उम्र 30 वर्ष वर्तमान निवासी नीमच जोकि जावी के पास बाइक रिपेयरिंग की दुकान लगाते थे वह अपने अन्य मित्र विशाल सेन के साथ कहीं जा रहे थे तभी बाइक ट्रैक्टर ट्राली में जा घुसी घटना में सागर गंभीर घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद नीमच रेफर किया गया था परंतु नीमच लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई वही सागर के साथ मौजूद विशाल भी घायल हुआ है। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है और बुधवार को मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया।