सिंगोली।06 अप्रैल बुधवार को आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान होकर डिप्रेशन के शिकार हुए सिंगोली निवासी एक युवक ने स्वयं को आग के हवाले कर दिया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगोली के वार्ड क्रमांक 04 में निवास कर रहे सद्दाम पिता सत्तारशाह उम्र 25 साल ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर बुधवार सुबह खुद को आग के हवाले कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर राहुल यादव और इतेश व्यास ने प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया।बताया जाता है कि युवक सब्जी का व्यवसाय करता था जिसमें उसे काफी नुकसान हो गया था और कर्ज होने से परेशान था जिसके चलते वह कुछ दिनों से व्यवसाय बंद कर घर ही बैठा था और इस तरह आर्थिक तंगी से परेशान युवक सद्दाम ने बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे खुद पर घासलेट छिड़ककर आग लगा ली।घर में सद्दाम के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी आबिदा एवं मां आमीना कमरे में पहुंची जहां उसे आग में झुलसता देख आग बुझाने हेतु पानी डाला लेकिन तब तक उसके कपड़े जल चुके थे वहीं आग बुझाने के दौरान उसकी पत्नी आबिदा के भी हाथ झुलस गए थे बाद में तुरंत ही उसे स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार देवेंद्र कछावा और उपनिरीक्षक शंभूसिंह चूंडावत ने भी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचकर उन्होंने युवक के कथन लिए।बताया जा रहा है कि युवक लगभग 40 प्रतिशत तक जल चुका है।