logo

चैत्र शुक्ल पंचमी को धर्म स्थानों पर भैरव पुजन हुआ।

कुकडेश्वरचैत्र शुक्ल पक्ष एकम को नवरात्रि प्रारंभ से लेकर 9 दिनों तक देवी स्थानको, भैरव मंदिर, कालेश्वर मंदिर, खाकर देव मंदिरों पर नवरात्रि पर पूजा अर्चना धर्म आराधना के साथ भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है। इसी के तहत चेत्र सुदी पंचमी बुधवार को सभी देवी देवताओं धर्म स्थानों पर भैरव पंचमी प्रातः से लेकर देर रात तक मनाई जाकर नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर प्रातः 11:00 भक्तों द्वारा माता का पूजन एवं काला गोरा भैरव का पूजन कर भैरव पंचमी धूमधाम पूर्वक मना कर महाआरती की इसी प्रकार काल भैरव मंदिर पर भैरव पंचमी की धूम प्रातः से लेकर देर रात तक चलती रहेगी व नैना देवी मंदिर पर महिला संगीत का आयोजन भी किया गया। पंचमी के पावन दिवस पर सभी जगह पर पुजन हुआ। इसी क्रम में चैत्र शुक्ल पक्ष की छट पर माता मंदिर व देवी देवताओं के स्थानको पर छठ पूजा गुरुवार को होगी। छठ पूजा पर माता रानी की महाआरती कर चावल का भोग लगाया जाएगा ।इसी क्रम में भवानी माता मंदिर पर दिनांक 9 अप्रैल शनिवार को रात्रि 8:00 बजे से हवन प्रारंभ होगा 10अप्रेल को प्रातः कन्या पुजन व भोज होगा।

Top