नीमच। पोरवाल समाज समिति नीमच द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ का निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन आज वुरूवार को जिला चिकित्सालय नीमच के सामने अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पोरवाल समाज समिति के अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए आम नागरिकों को ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए पोरवाल समाज एवं दानदाताओं के सहयोग से जिला चिकित्सालय के सामने प्याऊ लगाई गई है जिसका उद्घाटन समारोह में आज प्रातः 10:00 बजेअखिल भारतीय पोरवाल महासभा के संरक्षक बंसीलाल धनोतिया एडवोकेट नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू भैया एवं अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदीया ओम अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर पोरवाल समाज के सभी दानदाता एवं समाज जन पोरवाल महिला मंडल अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के सभी पदाधिकारी एवं समाज जन विशेष रूप से उपस्थित रहे।