नीमच। सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली गणपति विकास समिति द्वारा निरंतर जनहित व क्षेत्र की उन्नति के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं जीव दया परमो धर्म के उद्देश्य के साथ गर्मी के इस मौसम मे पक्षियों के हित को ध्यान में रखते हुए मूक पक्षियों को दाना पानी आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए गणपति विकास समिति द्वारा क्लासिक क्रॉउन कॉलोनी के पास स्थित नव निर्मित गणेश गार्डन गणपति नगर में गुरुवार को प्रातः 7.30 बजे से 9.30 बजे तक आमजन को निशुल्क मिट्टी के बने सकोरो का वितरण किया गया। साथ ही पक्षियों के खाने हेतु ज्वार, बाजरा व मक्का मिक्स दाने भी वितरित किए गए। आज करीब 150 पानी के सकोरो का वितरण किया । इस मौके पर गणपति विकास समिति के अध्यक्ष एड कृष्णपाल सिंह झाला, कृष्णकांत बैरागी, वैभव वैद्य, मनीष चांदना, मदनलाल शर्मा, श्याम केम्लिया,प्रसन्न सिंह परमार, राजेश सालवी, मनोज भारद्वाज,नोनू शर्मा, अमित सोनी, पिंकेश सेठिया, मुबारिक खान आदि उपस्थित रहे। गणपति विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार 8 अप्रैल को शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे के बीच क्लासिक क्रॉउन कॉलोनी के पास स्थित नवनिर्मित गणेश गार्डन गणपति नगर में पक्षियों हेतु पानी के सकोरो का वितरण किया जाएगा। जिन्हें भी पानी के सकोरे चाहिए वे निर्धारित समय पर गणेश गार्डन में आकर ले जा सकते हैं।