logo

सम्मानित दिलीप गवैया ने सुमधुर भजनों की दी प्रस्तुतियां


नीमच। शहर के महू रोड बर्फ फैक्ट्री के पीछे स्थित श्री पाल वाले भेरुजी माताजी मंदिर पर बीती रात एक शाम श्रीपाल वाले भेरू जी के नाम भजन संध्या का आयोजित हुवा। भजन संध्या में फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित दिलीप गवैया जोधपुर एंड पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।श्री पाल वाले भेरुजी माताजी मंदिर के सेवकों ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदिर में चैत्र नवरात्रि का पर्व उत्साह व उमंग से मनाया जा रहा है। देवी की आराधना के इस पर्व पर प्रतिदिन मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान हो रहे है। इसी कड़ी में एक शाम श्रीपाल वाले भेरू जी के नाम भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। भजन संध्या में फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित दिलीप गवैया जोधपुर एंड पार्टी सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। यह भजन संध्या रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ हुई  जो देररात तक चली।

Top