नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भूतेश्वर मंदिर रोड स्थित श्री कैला माता मंदिर समिति ओर भक्तो द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन शनिवार को महा अष्टमी के अवसर पर किया गया,सात दिवसीय माता की आराधना के पश्चात आज कैला माता भक्त मंडल द्वारा महा प्रसादी भंडारे के रूप में श्रद्धालुओं में वितरित की गई, उक्त मामले में समिति सदस्य संदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैला माता मंदिर पर लोगों की आस्था लंबे समय से जुड़ी है वर्ष की दोनों नवरात्रि पर यहां विशेष पूजा अर्चना और आराधना की जाती है यहां दूरदराज से भक्त अपनी पीड़ा माता के दरबार में सुलाने आते हैं पूजा के दौरान माता स्वयं प्रकट होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है विगत 10 वर्षों से यहां नवरात्रि के दौरान विभिन्न आयोजन किए जाते हैं कोरोला कार के कारण 2 वर्ष भंडारे का आयोजन नहीं हो पाया था परंतु इस बार माता की असीम कृपा के कारण कोरोना का प्रकोप खत्म हो गया है जिसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा गया है आज सात दिवसीय आराधना के बाद यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं।