logo

रामनवमी पर्व पर भव्य भगवा रेली नगर में निकलेगी।

कुकडेश्वर--रामनवमी के पावन पर्व एवं हनुमान जन्म दिवस को मद्देनजर रखते हुए नगर में हिंदू समाज द्वारा भव्य भगवा रैली का आयोजन दिनांक 10 अप्रैल रविवार को मनासा रोड स्थित हनुमान मंदिर से सायं 4:00 बजे भगवा रैली निकाली जावेगी।उक्त आयोजन चौधरी मोहल्ला स्थित श्री वीर खेड़ापति हनुमान जन्मोत्सव एवं जिर्णोद्धार समिति के तत्वधान व नगर के हिंदू समाज द्वारा होगा।इसी क्रम में पूरे नगर में भगवा ध्वज से रामनवमी पर राम जन्मोत्सव को धूमधाम पूर्वक मनाया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस बार भी 16अप्रैल चैत्र सुदी पूर्णिमा को खेड़ापति हनुमान मंदिर पर प्रातः अभिषेक चोला सुंदरकांड व हवन होगा तत्पश्चात नगर में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। इसी क्रम में 6:00 बजे चौधरी मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मना कर महा आरती के पश्चात  तमोली धर्मशाला में भव्य भंडारा होगा समिति द्वारा नगर की जनता से भगवा रैली एवं भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के साथ ही हनुमान जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग देकर भव्यता प्रदान करें।

Top