कुकडेश्वर--श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अब तक का 26 वां श्री विष्णु नारायण महायज्ञ के साथ ही नवरात्रि अनुष्ठान का आयोजन आमद रोड़ पर नगर के वार्ड क्रमांक 3 में स्थित श्री जुना खाकर देव मंदिर (शेषावतार) पर होगा उक्त जानकारी पंडा जी मथुरालाल बिलोदिया ने देते हुए बताया कि चैत्र सुदी एकम शनिवार को घटस्थापना से नवरात्रि अनुष्ठान हो रहा है। इसी क्रम में जल यात्रा व अग्नि प्रवेश चेत्र सुदी अष्टमी शनिवार 9 अप्रैल को हुई। अनुष्ठान एवं हवन यज्ञ चेत्र सुदी नवमी 10 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी चेत्र सुदी दशमी सोमवार 11 अप्रैल को श्री जूना खाकर देव (शेषावतार ) मंदिर जीर्णोद्धार व यज्ञ समिति के तत्वावधान में जन सहयोग से होगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञाचार्य श्री पं अरुण शास्त्री के द्वारा नित्य धार्मिक अनुष्ठान हो रहें व यज्ञ पुर्णाहुती भी आपके द्वारा करवायी जावेगी। सभी धर्मावलंबियों से अनुरोध है कि सभी आयोजन में सामिल हो कर भव्यता प्रदान करें।