logo

शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा की एनएसएस स्वयंसेविका ने किया पेंटिंग में मनासा उपखंड में प्रथम स्थान प्राप्त

मनासा/-शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका माया चौधरी पिता देवीलाल जी चौधरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय शहरी विकास द्वारा नीमच जिले के महाविद्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें माया चौधरी ने मनासा उपखंड में प्रथम स्थान एवं पूरे नीमच जिले में  द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर पूरे महाविद्यालय स्टाफ एवं एनएसएस इकाई में हर्ष है। प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़ एवं कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने बधाई शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Top