logo

सिंगोली में चैत्र नवरात्रि पर नवान्हपारायण का चल रहा पाठ


सिंगोली।धार्मिक और सामाजिक नगरी सिंगोली में नवरात्रि पर भक्तों द्वारा हरि भक्ति की तप और तपस्या की जा रही है नो दिन तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व पर जगह जगह मन्दिरों पर आयोजन किये जा रहे है।स्थानीय बजंरग व्यायामशाला परिसर पर विगत 20 वर्षों से लगातार चैत्र नवरात्रि पर नवान्हपारायण के पाठ का आयोजन किया जाता है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बजरंग व्यायामशाला संचालक ओंकारलाल शर्मा ने बताया कि नवरात्रि पर प्रतिवर्ष नवान्हपारायण का पाठ भक्तों द्वारा किया जाता है जिसमें व्यास पीठ पर बैठकर मुकेश माहेश्वरी के द्वारा संगीतमय रामचरितमानस के नवान्हपारायण के साथ सभी भक्त पठन करते है।कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक चलता है जिसके चलते इन नो दिनों में प्रत्येक पाठक की एक रामचरितमानस पूरी हो जाती है इसमें बच्चो से लेकर पुरुष और महिलाएं भी पाठ करते हैं। 51 व्यक्तियों द्वारा प्रतिदिन पाठ किया जा रहा है।नो दिन पूर्ण होने के पश्चात दशमी के दिन पूर्णाहुति होकर कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।इस अवसर पर दिनेश शर्मा,जगदीश तिवारी,सुधीर शर्मा,दिनेश सोनी,विनोद छिपा,जयकिशोर दांगी,गेंदमल सुतार,बालकृष्ण सोनी,पप्पू गंगवाल,जगदीश सोनी सुमित्रादेवी,कृष्णादेवी शर्मा,सपना शर्मा,अर्चना शर्मा,पूजा शर्मा,मंजूदेवी विश्नोई,हँसादेवी शर्मा,सन्तोषदेवी,कल्पना शर्मा,सहित महिला और पुरुष वर्ग के साथ बालक बालिकाएं उपस्थित थे।

Top