logo

पैदल यात्रा कर हजारों की संख्या में माता के दरबार पहुंचे श्रद्धालु जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत भक्तों ने लगाई स्टाल

नीमच। नवरात्रि की महा अष्टमी को महामाया भादवा माता के दरबार में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर पहुंचते हैं इस बार भी शनिवार को महामाया भादवा माता के दरबार में अष्टमी के हवन मैं शामिल होने और माता के दरबार में मत्था टेकने दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालु पैदल पहुंचे। शाम ढलते ही पैदल यात्रियों के भादवा माता जाने का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर रात्रि तक जारी रहा पैदल यात्रियों की आवभगत करने के लिए नीमच मनासा मार्ग पर माता के भक्तों स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संस्थाओं द्वारा जगह जगह निशुल्क स्टॉल लगाई गई और पोहा फ़लिहार खिचड़ी शीतल पेय दूध आइसक्रीम चाय ठंडा आदि से पैदल यात्रियों का स्वागत किया गया।

Top