logo

 मुमुक्षु आकाश लोढ़ा का निकाला वरघोड़ा 

नीमच।श्रीसंघ के वरिष्ठ ट्रस्टी यशवंतसिंह लोढ़ा (हेड सा.) एवं श्रीमती सरोजदेवी लोढ़ा के सुपौत्र चि.आकाश लोढ़ा सुपुत्र (राजबहादुर विनीता लोढा) जो कि संयम मार्ग की ओर अग्रसर है दीक्षार्थी आकाश लोढ़ा के नीमच पहुचने पर साध्वी धैर्यनिधि श्रीजी मसा आदि ठाणा 8 की निश्रा में उनका वर्षीदान का भव्य वरघोड़ा 10 अप्रैल रविवार को सुबह जैन भवन नीमच से प्रारंभ होकर श्री भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर होते हुए जैन भवन पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुवा।जहा धर्मसभा में दीक्षार्थी आकाश लोढ़ा का श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया। मुमुक्षु आकाश की दीक्षा 4 मई आखातीज को उज्जैन में भव्य रूप से संपन्न होगी।उक्त मामले में जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल नागौरी ने बताया कि लोड़ा परिवार के सदस्य आकाश लोढ़ा ने साधु मार्ग पर चलने का निर्णय लिया है आज उनका वरघोड़ा निकाला गया है एवं आखा तीज पर उज्जैन में दीक्षा प्राप्त करेंगे, आकाश अरोड़ा के सम्मान में श्री संघ नीमच द्वारा वरघोड़ा निकाला गया है जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ जैन भवन पर पहुंचेगा जहां धर्म सभा का आयोजन कर बहुमान किया गया है।

 

Top