नीमच। रविवार को राम नवमी के अवसर पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा एसडीएम ममता खेड़े की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी वार्ड में भर्ती कन्या को जन्म देने वाली 11 माताओं का सम्मान किया गया इस दौरान एसडीएम और संस्था के सदस्यों द्वारा माताओं को मोतियों की माला एवं नव जन्मी कन्याओं को उपहार स्वरूप बेबी किट वितरित किए गए।एसडीएम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज भी कई क्षेत्रों में कन्या जन्म को उतने उत्साह से नही लिया जाता है जितना कि बेटो के जन्म को लेकर लिया जाता है यदि सामाजिक संस्थाए इस प्रकार के छोटे छोटे आयोजन कर उन माताओ का सम्मान करती है जिन्होंने कन्याओ को जन्म दिया है। तो यह काफी सराहनीय कार्य है।यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है आज नवमी का दिन है तो यह वास्तविक देवी पूजन है जहां एक कन्या को जन्म देने वाली माता और नव जन्मी बालिका का सम्मान किया जा रहा है इस सम्मान से उस माता को और परिजनों का भी उत्साहवर्धन होगा।