नीमच। माँ श्री कालिका माता सेवा मंडल नीमच द्वारा रविवार को गोमाबाई रोड स्थित सीएसवी अग्रोहा भवन में मां का भव्य फूलों का दरबार सजाया गया तथा मंगल पाठ,कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति ज्योत व महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में मंगल पाठ श्रीराम भक्त मंडल द्वारा किया गया। सेवक जगदीश नरेड़ी ने जानकारी देते हुवे बताया कि माँ श्री कालिका माता सेवा मंडल नीमच द्वारा आज मां का भव्य फूलों का दरबार सजाया गया तथा मंगल पाठ का आयोजन,कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति ज्योत व महाप्रसादी का आयोजन किया गया है।माता जयपुर से 70 किलोमीटर दूर अरावली पर्वत पर विराज मान है वैसे 51 शक्ति पीठ होते है यह 52 व शक्ति पीठ है यहां पांडवो ने अज्ञात वास के दौरान माता की सेवा की थी सभी कुल के भक्त माता को पूजते है हर वर्ष दोनों नवरात्रि में भक्त मंडल द्वारा माता की ज्योत भव्य दरबार भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है