logo

सीएसवी अग्रोहा भवन पर हुवा वाटर कूलर का शुभारंभ

नीमच। सीएसवी अग्रोहा भवन के आसपास व्यस्ततम मार्ग होने से राहगीरों को भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध हो इस हेतु गोयल परिवार द्वारा स्व. श्रीमती शकुन्तलादेवी धर्मपत्नी सत्यनारायण गोयल की स्मृति में उनके पुत्रों राजेन्द्र, जयप्रकाश एवं अरविन्द गोयल द्वारा रविवार को वाटर कूलर (मय 1000 लीटर पानी की 2 टंकी, मीठे पानी की व्यवस्था व फिल्टर गार्ड सहित) का शुभारंभ किया गया।जिसकी समस्त देखरेख का जिम्मा अग्रवाल विकास समिति नीमच द्वारा लिया गया है। अग्रवाल विकास समिति के अध्यक्ष महेश कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था गोयल परिवार द्वारा स्व. श्रीमती शकुन्तलादेवी धर्मपत्नी सत्यनारायण गोयल की स्मृति में उनके पुत्रों राजेन्द्र, जयप्रकाश एवं अरविन्द गोयल द्वारा रविवार को वाटर कूलर (मय 1000 लीटर पानी की 2 टंकी, मीठे पानी की व्यवस्था व फिल्टर गार्ड सहित) लगाया गया है जिसकी देखरेख की समस्त जिम्मेदारी अग्रवाल विकास समिति द्वारा ली गई है जिसमें वाटर कूलर की साफ-सफाई बच्चे पानी मीठा पानी की व्यवस्था के लिए कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है जिसमें साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा और आम नागरिकों को ठंडे पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।

Top