logo

श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्रीसंघ ट्रस्ट सिंगोली के चुनाव संपन्न

सिंगोली।श्रीजैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक श्री संघ सिंगोली की साधारण सभा की बैठक दिनांक 10 अप्रैल 2022 रविवार को आयोजित हुई जिसमें समाजजनों ने सर्वसम्मति से श्री जैन श्वेतांबर पार्श्वनाथ मूर्तिपूजक संघ धार्मिक तथा परमार्थिक ट्रस्ट सिंगोली की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष के पद पर समाज के वरिष्ठ भंवरलाल कछाला एवं सचिव के पद पर जागरूक युवा एडवोकेट संजय नागोरी को नियुक्त किया गया एवं उपाध्यक्ष अभयकुमार पितलिया, सहसचिव निर्मलकुमार मेहता कोषाध्यक्ष अनिलकुमार लसोड़ को चुना गया।संघ के सदस्य गण के रूप में  सुशीलकुमार नागोरी, विजयकुमार पितलिया,विपिन कुमार मेहता,निर्मलकुमार चौधरी,विनोदकुमार भंडारी,राजेश भंडारी,श्यामलाल कोठारी,शौकीन मेहता एवं संरक्षक के पद पर नेमीचंद नागोरी एवं अभयकुमार नांदेचा को नियुक्त किया गया।श्रीसंघ एवं समाजजनों ने नवीन पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं समाज में निरंतर रूप से सेवा देने के लिए आग्रह किया।

Top