नीमच। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में अंबेडकर क्रिकेट क्लब द्वारा पांच दिवसीय अंबेडकर कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज सोमवार को दशहरा मैदान में वरिष्ठ समाजसेवी अनिल चौरसिया वरिष्ठ नेता प्रभु लाल चंदेल वरिष्ठ समाजसेवी रमेश कदम सेवानिवृत्त डीएसपी रवि सिंह अंब पूर्व बैंक के मुख्य प्रबंधक घनश्याम सिंह अंब पूर्व सीएमओ नाहर सिंह यादव ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी धर्मेश चंदेल एवं यादव महासभा के अध्यक्ष राकेश सोन की उपस्थिति में किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया है प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 अप्रैल को होगा जिसमें आयोजन समिति द्वारा प्रथम विजेता टीम को 31 हजार का पुरस्कार,द्वितीय विजेता टीम को 15 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा, प्रतियोगिता में 7 खिलाड़ी एक ही तहसील के और 4 बेस्ट खिलाड़ी खेल सकेंगे प्रत्येक मैच 10-10ओवर के होंगे।