logo

नीमच के 42 टैक्वांडो खिलाड़ियों ने बेल्ट परीक्षा में दिखाया दम

नीमच।नीमच जिला टैक्वांडो संघ द्वारा आयोजित बेल्ट परीक्षा में जिले के 42 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न बेल्ट श्रेणियों में सफलता अर्जित की। परीक्षा का शुभारंभ 9 नवम्बर को नीमच की निजी होटल में आयोजित फिटनेस रन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने जोश और ऊर्जा के साथ भाग लिया। यह रन परीक्षा के शुरुआती चरण का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता और तैयारी का आकलन करना था। परीक्षा का समापन 30 नवम्बर को ऐतिहासिक चित्तौड़गढ़ किले पर आयोजित लिखित और मौखिक परीक्षा के साथ हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों ने ड्रिल, स्टैमिना टेस्ट, टेक्निकल परीक्षा, ब्लॉक, पंच, किक और पुमसे जैसे सभी महत्वपूर्ण चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी मेहनत और समर्पण का परिचय दिया। टेक्निकल परीक्षा का संचालन मध्यप्रदेश टैक्वांडो संघ से आए अनुभवी प्रशिक्षकों नीलेश सैनी और विशाल सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतियोगियों के प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन किया।बेल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों ने प्री-येलो, येलो, ग्रीन और ग्रीन-वन/ब्लू बेल्ट सहित विभिन्न श्रेणियों में सफलता प्राप्त की। इस परीक्षा का आयोजन जिला सचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक जयप्रकाश लोधा के निर्देशन में किया गया। संपूर्ण प्रक्रिया में कोच अभिषेक विक्की बेरागी, महेश नायक, सूरज कच्छवा और भूमिका गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी देखरेख में सभी गतिविधियाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।इस उपलब्धि ने जिले में टैक्वांडो खेल के प्रति उत्साह और विश्वास को और मजबूत किया है।

Top