logo

नीमच के 5 खिलाड़ियो ने जूडो कलर बैल्ट परीक्षा की उर्त्तीण

नीमच। नीम जिला जूडो एसोसिएशन एंव म.प्र. जूडो एसोसिएशन (सम्बद्ध जूडो फेडरेशन आफ इंडिया म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएश न) मनासा तहसील जूडो ट्रेनिंग सेन्टर मनासा क्लब कोर्ट एरिया के सामने डाक बंगले के पास मनासा पर कलर बैल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया,जिसमें मनासा तहसील जूडो ट्रेनिंग सेन्टर के ईशा रावल द्वारा प्रशिक्षित 4 एंव नीमच तहसील के तृषिता सोंलकी द्वारा प्रशिक्षित 1 कुल 5 खिलाड़ियो ने कलर बैल्ट परीक्षा में भाग लिया।यह बैल्ट परीक्षा म.प्र.जूडो एसोसिएशन के सह सचिव एंव परिक्षक भरत सिंह कुमावत बैल्क बैल्ट 1 डिग्री के निर्देशन में आयोजित गई।कलर बैल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों की निर्पुणता परीक्षण करने के लिए सर्वप्रथम लिखित परीक्षा ली गई उसके पश्चात खेल कौषल दक्षता,फिजिकल फिटनेस ,जूडो खेल के निघार्रित स्टान्स,रोल ,फाल, थ्रो, आदि तकनीको का प्रेक्टिकल करवाकर परखी गई। सभी 5 खिलाड़ियो ने कलर बैल्ट परीक्षा प्रथम श्रैणी में ए ग्रेड से उर्त्तीण की,इन सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र एवं बेल्ट म.प्र. जूडो एसोसिएशन (सम्बद्ध जूडो फेडरेशन आफ इंडिया/म.प्र. ओलम्पिक एसोसिएशन) द्वारा प्रदान किये।इस अवसर पर मुख्य परिक्षक एंव प्रशिक्षक कुमावत ने खिलाड़ियों से कहा कि आगे भी इसी प्रकार खेल से जूडे रहें एवं अपने खेल कौशल में निपूणता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास करते रहे, वर्तमान समय में जूडो ही आत्मरक्षा करने कि श्रेष्ठतम् कला है एवं बालिकाओं के लिए ये आत्मरक्षा का सशक्त साधन है। अतः निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त करते रहे एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित करें।नीमच जिले के ओरेन्ज फस्ट बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने वाले खिलाड़ी में कु. रीया पाटीदार ( मनासा )  नीमच जिले के ओरेन्ज बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने वाले खिलाड़ी में भावेष जोशी (नीमच) नीमच जिले के यैलो फस्ट बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने वाले खिलाड़ी में प्रेम सोनी (मनासा)नीमच जिले के यैलो बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने वाले खिलाड़ी अधीश मेहता मनासा,गौरव लौहार पिता लोहार (भदवा) रहे।इन सभी उर्त्तीण खिलाड़ियों को म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारी ओम सोनी, म.प्र. जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह सन्धू,सचिव नरेश टटवाडे , टैक्नीकल चैयरमैन कुरुष दिनशा सहीत नीमच जिले के सहायक जुडो प्रशिक्षक तृषिता सौलंकी ,दिपक कुमावत,दिलखुश नागदा , भावना सौलंकी, ईशा रावल,खुबी देपन एंव पदाधिकारियों परिजनों इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Top