नीमच। विद्यार्थियों को खेलो से जोड़ने एंव प्रतिभाओं को अवसर प्रदान के उद्देश्य से दिनांक 5 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट टेलेन्ट सर्च खेल प्रशिक्षण शिविर नोडल खेल विद्यालय शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच में संचालित किया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण सायंकाल 5 से 7 बजे तक जूडो ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु एंव आत्मरक्षा कला खेलो का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें शहरी ,ग्रामीण ,विद्यालयीन एंव गैर विद्यालयीन सभी वर्ग केे 60 बालक बालिकाए इस खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण शासन द्वारा नियुक्त मास्टर टेªनर एंव मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत व्यायाम शिक्षक शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच एंव बालिकाओं को प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सू.श्री तृषिता सोलंकी व्यायाम शिक्षक केन्द्रीय विद्यालय क्रं. 1 नीमच से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकारो के व्यायाम, जूडो खेल की मूल स्कील,रोल तकनीक, फाल तकनीक, थ्रौ तकनीक पैरसे, हाथ से कमर से गिराने के तरीके,हिप थ्रो,शोल्डर थ्रो,लैग थ्रो,विरोधी को विभिन्न प्रकारो से दबोचन के तरीके,लॉक,चोक एवं फाईट तकनीक इत्यादि सिखाई जा रही है।ताईक्वाण्डो,वूशू,कराते के विभिन्न प्रकारो के थ्रौ तकनीक,स्ंटान्स,ब्लाक,पंच,कीक ,राऊण्ड हाउस किक ,स्टैªटकिक, सिगंलपंच,ट्रिपलपंच ,क्लोजपंच, नीकिक ,हुककिक जंपिग किक ,बैक किक ,साईडकिक एल्बोस्ट्राइक,अभ्यास कराया जा रहा है। साथ ही अपनी आत्मरक्षा निहत्थे ही किस प्रकार से की जाए,चाकु से बचाव,लाठी से बचाव,आदि प्रकार के तरीको का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।संकुल प्राचार्य ओ.पी.बंसल ने कहा है कि अधिक सख्ंया में बालक बालिकाऐ इस अवसर का लाभ लें एंव प्रशिक्षण समय में शा.बा.उ.मा.वि.क्रं. 2 नीमच मे पहुॅच कर अपना नाम पंजीकृत करवाकर निःशुल्क जूडो, ताईक्वाण्डो, कराते, वूशु मार्शल आर्ट खेलों का प्रशिक्षण प्राप्त कर खेल कौशल के साथ साथ अपनी आत्मरक्षा स्वंम करना सीखें।