नीमच।69वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय शालेय वूशू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग) में उज्जैन संभागीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश की चैम्पियन टीम का खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर 2025 तक शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्वालियर में किया गया, जिसमें प्रदेश के 10 संभागों—भोपाल, इंदौर, उज्जैन,जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर, शहडोल और जनजातीय विकास विभाग — के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।मुख्य प्रशिक्षक भरत सिंह कुमावत (व्यायाम शिक्षक, शा.बा.उ.मा.वि. क्र. 2 नीमच) के मार्गदर्शन में उज्जैन संभाग के 64 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 5 रजत और 14 कांस्य पदक सहित कुल 26 पदक हासिल किए। इस उपलब्धि से उज्जैन संभाग ने 19 वर्ष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश चैम्पियन का खिताब जीता।स्वर्ण पदक विजेताओं में नीमच की वंशिका नागलोद, अल्फिया मंसूरी,शाजापुर की गीतांजलि,रवि, यश, उज्जैन के प्रीतेश और रतलाम के छोटू शामिल रहे। रजत पदक विजेताओं में मेघा, गुनगुन (नीमच), लक्ष्मी, श्रष्टि और निलेश रहे। वहीं कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में नीमच के मयंक,अब्बास, आजाद,नकुल,काजल सालवी, रेबेका अल्बर्ट, अश्विनी कैथवास सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से संभाग का गौरव बढ़ाया।खिलाड़ियों की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय, प्राचार्य ओ.पी. बंसल सहित विद्यालय स्टाफ, व्यायाम शिक्षक, ईष्ट मित्रों और परिजनों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोच भरत सिंह कुमावत ने अपने कुशल प्रशिक्षण और समर्पण से उज्जैन संभागीय टीम को प्रदेश विजेता बनाकर न केवल नीमच का नाम रोशन किया, बल्कि इस उपलब्धि को अपने स्वर्गीय पिता को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया।