(श्री जुना शेषा अवतार ने सरवर किनार की भविष्यवाणी)
कुकडेश्वर--चेत्र सुदी एकम से नवरात्रि घट स्थापना से धार्मिक अनुष्ठान होने के बाद नवरात्रि समापन दसमी को देवरो पर हुआ।इसी क्रम में नगर के श्री जुना खाकर देव (शैषावतार मंदिर) आमन रोड स्थित पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी विष्णु नारायण महायज्ञ का आयोजन होकर यज्ञ की पूर्णाहुति चेत्र सुदी दशमी सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में हुई तत्पश्चात नवरात्रि अनुष्ठान का समापन कालेश्वर महाराज की पाती खमाने के साथ हुई। उक्त अवसर पर जूना खाकदेव मंदिर से पाती ढोल धमाकों के साथ निकली जो इन्दिरा कालोनी आमन रोड स्थित सरवर किनारे पहुंची जहां पर खाकर देव जी के पंडा श्री मथुरालाल जी बिलोदीया ने वर्ष भर की भविष्यवाणी की जिसमें खाकर देव जी महाराज ने बताया कि जमाना अच्छा निकलेगा बारिश भी अच्छी होगी कहीं कहीं खंड बरसाद का योग है।एवं आषाढ़ शुक्ल पक्ष की सातम को बोवनी (वावण) होगी इसी प्रकार एक डेढ़ माह बाद बीमारी चलेगी जिसमें सावधानी बरतें धर्म-कर्म पर रहेंगे कोई नुकसान नहीं होगा उक्त अवसर पर लोगों ने महामारी की पूछा तो कहा घबराने की कोई बात नहीं धर्म कर्म पर रहोगे तो क्षेत्र में खुशहाली रहेगी देश की आर्थिक मंदी कि पूछने पर बताया कि देश की स्थिति में सुधार होगा कुछ महंगाई बढ़ेगी तो व्यापार भी बढ़ेगा किसानों की पैदावार अच्छी होगी सभी प्रकार की फसलें होगी कुछ खंड बंद और मामूली फसलों में बीमारी से घबराए नहीं समय पर खेड़ा देवी पूजन करें बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुषों ने भविष्यवाणी सुनी तत्पश्चात शैषा अवतार मंदिर पर यात्रा पहुंची जहां पर विषेली बीमारियों का झाडा़ लगा कर किया एवं सभी को आशीर्वाद स्वरूप नीम पत्ती की पाती दी कार्यक्रम समापन पर प्रसाद वितरण व कन्या भोज के साथ महा प्रसादी का आयोजन हुआ।