नीमच।15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले जनजाति गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए जनजाति आदिवासी समाज के लोग मनासा विधानसभा से बसों के माध्यम से रवाना हुए। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने बालाजी मंदिर रामतलाई के यहां भोपाल जाने वाले सभी जनजाति समुह के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। इसदौरान तहसीलदार श्रद्धा तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री राजेश लढ़ा, उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष यशवंत सोनी, मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, लाला राठौर, अश्विन सोनी, सत्यनारायण सोड़ानी सहित पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुष्पवर्षा कर एवं मालापहनाकर सभी का स्वागत कर सभी को भोपाल के लिए रवाना किया गया। 15 नवंबर को सभी भोपाल पहुचेंगे। मनासा विधानसभा से 3 बसे भोपाल पहुंचेगी। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रानी कमलावती रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी।