जावरा. श्री हनुमान चालीसा समिति जावरा द्वारा श्री राम नवमी शोभायात्रा निकाली गई जिसमें लगभग 12000 से भी अधिक नागरिकों ने शोभायात्रा मे भाग लेके धार्मिक लाभ लिया । शोभा यात्रा का स्वागत श्री अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ द्वारा पॉलीटेक्निक चौराहा हास्पिटल रोड पर रसना पिलाकर किया गया । इस अवसर पर धाकड़ युवा संघ के सभी साथियों ने खूब सेवा की। शोभा यात्रा रविवार दोपहर 2:00 बजे मठ मालीपुरा जावरा से प्रारंभ हुई