नीमच। समस्त सनातन धर्मावलंबियों के आराध्य राज राजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया के गरिमामयी आयोजन के लिए सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में समाजजनों,मातृशक्ति एवं बच्चों द्वारा नीमच एलआईसी चौराहा स्थित भगवान श्री परशुराम महादेव मंदिर पर विधि-विधान से ध्वजा पूजन कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जन एकत्रित हुए और मुख्य ध्वजा को पूजा अर्चना पश्चात रैली के रूप में एलआईसी चौराहे तक ध्वजा लेकर ढोल धमाकों के साथ छोटी रैली का आयोजन किया गया। साथ ही आगामी मई माह में होने वाले 4 दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों की शुरुआत की गई। परशुराम जन्मोत्सव संयोजक एड दिलीप शर्मा एवं सहसंयोजक प्राणजीवन पारीक द्वारा ध्वजा पूजन संपन्न कराया गया।तत्पश्चात वरिष्ठ जनों द्वारा भगवान परशुराम जी की आरती की गई।आगामी परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियां किस प्रकार से की जानी चाहिए जिसके सुझाव वरिष्ठ जनों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम पश्चात प्रसाद वितरण कर स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष पंडित शैलेष जोशी द्वारा की गई एवं कार्यक्रम के संयोजक द्वारा समस्त ब्राह्मणों से आगामी दिनांक को होने वाले परशुराम जन्मोत्सव सप्तम वर्ष को धूमधाम से मनाए जाने हेतु आग्रह किया गया उक्त जानकारी समिति के सचिव एडवोकेट दीपक शर्मा द्वारा दी गई।