logo

राष्ट्रीय पक्षी मोर कंरट लगने से घायल हुआ सुचना पर वन कर्मी पंहुचे।

कुकडेश्वर--नगर के वार्ड क्रमांक चार चौधरी मोहल्लें में प्रेमचंद माली के मकान के समीप विद्युत पोल से निकले वाले तारों से टकराने से मोर करंट लगने से घायल होकर जमीन पर गिर गया। जिसकी सूचना पर  फारेस्ट विभाग के सब रेंज कुकडेश्वर पर दी  वन विभाग से कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर घायल मोर को पशु चिकित्सालय को बताया गया समाचार लिखे जाने तक मोर घायल था उक्त घटना की सूचना मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन गंगवाल को दी सुचना पर तत्परता दिखाते हुए वन विभाग  डिप्टी रेंजर से चर्चा कर चौधरी मोहल्ले में  वनकर्मी को भेजा उक्त जानकारी गोविंद बिलोदिया ने देते हुए बताया कि घटना प्रातः 7:00 बजे करीब की है मोर एक छत से दूसरी छत पर जा रहा था कि विद्युत तारों टकराकर करंट लगने से घायल होकर नीचे गिर गया घटना पर मोहल्ले वासी ने इकट्ठे होकर वन कर्मियों का इंतजार कर मोर की सुरक्षा रखी।

Top