logo

 इक्कीस कुण्डली महायज्ञ के साथ श्री मद् भागवत कथा व मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा।

कुकडेश्वर--कुकडेश्वर, मनासा रोड से लगे खड़ावदा ग्राम पंचायत में ग्राम वासियों के सहयोग से गांव के सबसे प्राचीन सुखेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इसी कार्यक्रम के तहत वैशाख बुदी एकम रविवार 17 अप्रैल से 21 कुंडली रूद्र महायज्ञ व श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन श्री सुखेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार व भागवत कथा समिति खड़ावदा के तत्वधान में गांव वासियों के सहयोग से होगा। उक्त कार्यक्रम के तहत भव्य कलश यात्रा व पौथी यात्रा दिनांक 17 अप्रैल को प्रातः  9 बजे खड़ावदा में निकाली जाएगी एवं श्रीमद् भागवत कथा का परायण व्यास गादी से मानस भारती सुश्री अर्पणा जी नागदा के मुखारविंद से होगा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अप्रैल को 21 कुंडी यज्ञ के साथ भागवत कथा प्रारंभ होगी जो दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चलेगी। वैशाख बुदी चतुर्थी बुधवार 20 अप्रैल को प्रातः मूर्ति संस्कार एवं दोपहर 1:00 बजे भागवत कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । वैसाख बुदी सप्तमी शनिवार 23 अप्रैल को शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में होगी इसी के साथ यज्ञ व कथा की पूर्णाहुति  महा आरती के साथ होगी तत्पश्चात भव्य महा प्रसादी का आयोजन होगा खड़ावदा ग्राम वासियों ने समस्त क्षेत्र की जनता से भागवत कथा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का लाभ लेने का अनुरोध किया।

Top