सिंगोली।14 अप्रैल गुरुवार को स्थानीय सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए सकल जैन समाज के युवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा प्रातः 5.30 बजे प्रभातफेरी और उसके बाद 9 बजे से शौभायात्रा निकाली जावेगी।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शौभायात्रा श्रीवर्धमान स्थानक भवन से आरंभ होकर दिगंबर जैन मंदिर होते हुए श्वेतांबर जैन पहुंचेगी और यहां से पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुनः स्थानक भवन पहुंच कर विसर्जित होगी।शौभायात्रा के माध्यम से भगवान महावीर के अमर संदेश जिओ और जीने दो एवं अहिंसा परमोधर्म का संदेश दिया जाएगा।
● पूज्या श्री जयश्रीजी मा.सा.आदी
ठाणा के सानिध्य में मनाएंगे भगवान महावीर का जन्मोत्सव ●
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर वर्धमान जैन स्थानकवासी श्रीसंघ के अहोभाग्य से प्रसिद्ध वक्ता श्रीचौथमल जी महाराज सा की सुशिष्या पूज्या जयश्रीजी म.सा, राजश्री म.सा,समीक्षाश्री जी म.सा का सानिध्य प्राप्त होगा। भगवान महावीर के जन्मकल्याणक के साथ साथ घोर अभिग्रहधारी श्रीवेणीचंदजी म.सा की जन्म जयंती एवं यहाँ विराजित महासती श्रीराजश्रीजी म.सा के 20 वें दीक्षा दिवस का अवसर भी है इसलिए अधिक से अधिक धर्म आराधना करने का अवसर समाजजनों को मिलेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीसंघ के मंत्री पवन मेहता ने बताया कि इस पावन प्रसंग पर अधिक से अधिक धर्म आराधना का लाभ मिलेगा।