logo

अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने अपने ही घर मे फासी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जुटी जाच में

नीमच।बघाना थाना अन्तर्गत आनेवाली द्वारकापूरी कालोनी में गुरुवार को एक 35 वर्षीय विवाहिता महिला ने अपने ही घर मे फासी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना परिजनों को तब लगी जब करीब 1 घंटे तक महिला ने अपने कमरे का दरवाजा नही खोला और बच्चे बाहर से दरवाजा खटखटाते रहे,फिर बच्चो ने अन्य परिजनों को सूचना दी और कहा कि उनकी माता दरवाजा नही खोल रही है जिसके बाद जब परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो उनके होश उड़ गए महिला कमरे के अंदर पंखे से लटकी हुई थी जिसकी सूचना परिजनों द्वारा हंड्रेड डायल पर दी गई और तत्काल मृतक महिला को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में मृतिका की बुआ निर्मला देवी और अन्य परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका महिला का नाम लता पति मोनू जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी द्वारकापुरी कॉलोनी विस्तार बघाना बताया गया है साथ ही बताया कि महिला के दो छोटे बच्चे भी है एक 3 वर्ष का बालक ओर दूसरी 9 वर्ष की बालिका है परिवार में लता और उसके पति के बीच किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं था और लता ने मरने से पहले खाना भी बनाया था वही वह खाटू श्याम जाने के लिए बीते कल टिकिट भी बुक कराने गई थी लता खुशहाल विवाहित जीवन जी रही थी परंतु उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसका कारण फिलहाल सामने नहीं आ पाया है उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है वहीं जिला अस्पताल में मृतिका के पीहर पक्ष के आने के बाद उसका शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया।

Top